भारत-ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय शृंखला, 2019

India in Australia ODI Series 2019

प्रश्न-13 मार्च, 2019 को संपन्न भारत-ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय शृंखला में किसे ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया?
(a) उस्मान ख्वाजा
(b) विराट कोहली
(c) पैट कमिंस
(d) कुलदीप यादव
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2-13 मार्च, 2019 के मध्य भारत एवं ऑस्ट्रेलिया के मध्य 5 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों की शृंखला संपन्न हुई।
  • 5 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों की शृंखला में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-2 से पराजित किया।
  • ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया), शृंखला में सर्वाधिक 383 रन बनाने के लिए प्रदान किया गया।
  • ‘शृंखला में सर्वाधिक विकेट’ पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया), कुल 14 विकेट।
  • भारत ने शृंखला के पहले दो मैच जीते और दूसरे मैच में जीत के साथ भारत ने वनडे प्रारूप में अपनी 500वीं जीत दर्ज की।
  • ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत यह उपलब्धि प्राप्त करने वाला विश्व का दूसरा देश बन गया है।
  • विराट सबसे कम पारियों (216) में 40 वनडे शतक लगाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए।
  • क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के 452 पारियों में 49 एकदिसीय शतक का रिकॉर्ड दर्ज है।
  • विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में सबसे तेज (159 पारी 9000 रन) पूरे करने वाले विश्व के पहले कप्तान हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.cricbuzz.com/cricket-series/2773/australia-tour-of-india-2019/stats#/?statsType=mostWickets&seriesType=bilateral&seriesId=2773&matchTypeId=2&seriesTeam1=4&seriesTeam2=2
http://www.espncricinfo.com/table/series/1144974/season/2019/ind-in-aus-odis-2018-19
https://sportstar.thehindu.com/cricket/usman-khawaja-virat-kohli-aaron-finch-india-australia-fifth-odi-delhi-cricket-world-cup-2019/article26525839.ece