जम्मू कश्मीर में चार बड़ी नदियों को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया गया

4 Major Rivers In Jammu And Kashmir Declared 'National Waterways' Government

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में चार बड़ी नदियों को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया। इन नदियों में शामिल नहीं है?
(a) चेनाब
(b) सिंधु
(c) झेलम
(d) सतलज
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 31 जनवरी, 2018 को जम्मू-कश्मीर सरकार ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने राज्य में चार बड़ी नदियों चेनाब, सिंधु, झेलम और रावी को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया।
  • इसे चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा।
  • इससे अंतर्देशीय नौवहन को गति मिलेगी और जल परिवहन तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

संबंधित लिंक
https://www.ndtv.com/india-news/4-major-rivers-in-jammu-and-kashmir-declared-national-waterways-government-1806833
https://www.kashmirmonitor.in/Details/142225/jhelum-chenab-indus-ravi-declared-national-waterwaysin-jk
https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/shipping-/-transport/4-major-rivers-in-jk-declared-national-waterways-jk-govt/articleshow/62722333.cms