इहसान डॉगरामाकी फैमिली हेल्थ फाउंडेशन पुरस्कार

Global Recognition for Dr Vinod Paul, Member, NITI Aayog WHO confers the prestigious IhsanDogramaci Family Health Foundation Prize

प्रश्न-27 जनवरी, 2018 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O) के कार्यकारी बोर्ड ने किसे प्रतिष्ठित ‘इहसान डॉगरामाकी फैमिली हेल्थ फाउंडेशन पुरस्कार’ से सम्मानित किए जाने की घोषणा की?
(a) डॉ. आर.के. अग्रवाल
(b) डॉ. विनोद पॉल
(c) डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन
(d) डॉ. ए.एस किरण कुमार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 जनवरी, 2018 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) के कार्यकारी बोर्ड ने नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद पॉल को प्रतिष्ठित ‘इहसान डॉगरामाकी फैमिली हेल्थ फाउंडेशन पुरस्कार’ (Ihsan Dogramaci Family Health Foundation Prize) से सम्मानित किए जाने की घोषणा की।
  • यह सम्मान प्राप्त करने वाले वे पहले भारतीय होंगे।
  • यह सम्मान डॉ. पॉल को मई, 2018 में जेनेवा, स्विट्जरलैंड में आयोजित होने वाले विश्व स्वास्थ्य सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान दिया जाएगा।
  • उनको यह पुरस्कार परिवार स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए प्रदान किया जाएगा।
  • डब्ल्यूएचओ बोर्ड के प्रस्ताव ने डॉ. पॉल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक प्रसिद्ध शोधकर्ता, चिकित्सक, शिक्षक और जन स्वास्थ्य के प्रबल समर्थक के रूप में स्वीकार किया है।
  • अंतिम रूप से चयनित छह देशों अल्जीरिया चीन, मलेशिया, मैक्सिको, रूस गणराज्य, उज्बेकिस्तान के प्रतिनिधियों में से डॉ. पॉल के नाम पर एकमत से सहमति दी गई।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=175993
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=70438