महात्मा गांधी सरबत विकास योजना

Punjab Mahatma Gandhi Sarbat Vikas Yojana (MGSVY)

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में जरूरत मंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु महात्मा गांधी सरबत विकास योजना शुरू की गई है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 जनवरी, 2018 को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु महात्मा गांधी सरबत विकास योजना (MGSVY) का शुभारंभ किया।
  • इस योजना का उद्देश्य-निर्धन एवं जरूरतमंद किसानों की पहचान करना तथा उन्हें राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याण योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
  • इससे पीड़ित वर्गों को सामाजिक, आर्थिक एवं मनोवैज्ञानिक रूप से सहायता मिलेगी।
  • योजनांतर्गत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत 18 उपेक्षित वर्गों को लाभ पहुंचाना लक्षित है।
  • इसके तहत किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा लाभ प्रदान करने पर बल दिया गया है।
  • जिन गरीब परिवारों में महिलाएं एकमात्र अर्जक हैं, स्कूल ड्रॉप-आउट बच्चे, शहीर सैनिकों के परिवार, एड्स के रोगियों के परिवार, बेघर वरिष्ठ नागरिक, नशे की लत में गिरफ्त लोग आदि लाभार्थी होंगे।
  • इसका उद्देश्य स्वैच्छिक संगठनों, विभिन्न नागरिक संगठनों, प्रवासी भारतीयों, अन्य सामाजिक संगठनों तथा अन्य सामाजिक रूप से प्रतिबद्ध व्यक्तियों को प्रोत्साहित किया जाना है जिससे वे समाज के पिछड़े वर्ग की भलाई हेतु योगदान दे सकें।
  • इस योजना के तहत प्रत्येक जिले में 8-10 गांवों के क्लस्टर बनाए गए हैं।
  • जिला प्रशासन द्वारा स्थापित क्लस्टरों में संबंधित ब्लॉक के एस.डी.एम. को नोडल अफसर बनाया गया है।
  • मुख्यमंत्री के अनुसार किसानों की कर्जमाफी योजना नवंबर, 2018 तक पूरी कर ली जाएगी। योजनांतर्गत 10.25 लाख किसान लाभान्वित होंगे।

संबंधित लिंक
https://www.governmentschemesindia.in/punjab-mahatma-gandhi-sarbat-vikas-yojana-mgsvy/
https://www.mygovernmentschemes.com/tag/punjab-mahatma-gandhi-sarbat-vikas-yojana-mgsvy/
https://www.bhaskar.com/news/PUN-OTH-MAT-latest-firozpur-news-122003-112987-NOR.html
http://www.dainiksaveratimes.com/news/notification-of-mahatma-gandhi-syrup-development-scheme-hindi-news-135734#page=1