पुरावशेषों के डिजिटाइजेशन हेतु राशि की मंजूरी

Approval of amount for digitization of antiquities

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुरावशेषों की डिजिटाइजेशन हेतु कितनी राशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है?
(a) 2.50 लाख रुपये
(b) 3.15 लाख रुपये
(c) 3.21 लाख रुपये
(d) 4.50 लाख रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 जनवरी, 2018 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुरातत्व निदेशालय के अंतर्गत राज्य स्मारकों, स्थलों, पुरातात्विक उत्खननों एवं सर्वेक्षण से प्राप्त पुरावशेषों के डिजिटाइजेशन हेतु 3 लाख 21 हजार रुपये (3.21 लाख रुपये) की स्वीकृति प्रदान की गई।
  • यह स्वीकृति इस प्रतिबंध के साथ प्रदान की गई है कि स्वीकृत धनराशि का आहरण आवश्यकतानुसार और स्वीकृत मदों पर ही किया जाएगा।
  • इसके साथ ही स्वीकृत धनराशि के संबंध में वित्त विभाग के मितव्यता संबंधी आदेशों तथा व्यय पर नियंत्रण के संबंध में निर्गत शासनादेश का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/attachments/files/5a6efbe2-4640-43d1-8613-5ec70af72573.pdf