महेसरा सेतु का लोकार्पण

Yogi inaugurates Mahesra bridge connecting Nepal to east UP

प्रश्न-महेसरा सेतु किसको जोड़ता है?
(a) महाराजगंज-नेपाल को
(b) कुशीनगर-नेपाल को
(c) सोनौली-नेपाल को
(d) सिद्धार्थनगर-नेपाल को
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 जनवरी, 2018 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सोनौली-नेपाल को जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय महेसरा सेतु का लोकार्पण किया।
  • इस पुल के निर्माण हेतु वर्ष 2009 में स्वीकृति प्रदान की गई थी।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अप्रैल माह में जापानी इंसेफ्लाइटिस के विरुद्ध अभियान चलाए जाने की घोषणा की।
  • गोरखपुर, बस्ती एवं आजमगढ़ मंडल के सभी जनपदों में जिला अस्पताल में आई.सी.यू. की स्थापना की जाएगी।
  • इस अभियान के दौरान एक से 18 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों को जापानी इंसेफ्लाइटिस (जे.ई.) का टीका लगाया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/attachments/files/5a6f3ea9-b318-422a-9ea8-21fd0af72573.pdf
https://www.hindustantimes.com/lucknow/yogi-inaugurates-mahesra-bridge-connecting-nepal-to-east-up/story-K4aED8nKaGu04g0EsxX9qM.html
http://parichaytimes.info/blog/2018/01/31/chief-minister-launches-international-mahesara-bridge-linking-sonauli-nepal/
https://timesofindia.indiatimes.com/city/lucknow/bridge-to-nepal-inaugurated/articleshow/62703879.cms