जनवरी-अगस्त, 2015 के दौरान ई-पर्यटक वीजा पर पर्यटकों के आगमन में वृद्धि

January to August, 2015, during an increase in tourist arrivals on tourist visas

प्रश्न-हाल ही में पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार जनवरी-अगस्त, 2015 के दौरान ई-पर्यटक वीजा पर किस देश से सबसे अधिक पर्यटकों का आगमन हुआ?
(a) जापान
(b) कनाडा
(c) सिंगापुर
(d) अमेरिका
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10 सितंबर, 2015 को पर्यटन मंत्रालय ने जनवरी-अगस्त, 2015 के दौरान ई-पर्यटक वीजा पर भारत में आये पर्यटकों के आगमन से संबंधित आंकड़ों को जारी किया।
  • इसके अनुसार जनवरी-अगस्त, 2015 के दौरान ई-पर्यटक वीजा पर कुल 1,69,976 पर्यटकों का आगमन हुआ, जबकि जनवरी-अगस्त, 2014 के दौरान 17,120 पर्यटक आये।
  • इस प्रकार इनमें 892.9 प्रतिशत की अभूतपूर्व वृद्धि हुई।
  • उल्लेखनीय है कि जनवरी-अगस्त, 2015 के दौरान ई-पर्यटक वीजा पर अमेरिका से सर्वाधिक पर्यटकों का आगमन हुआ।
  • अगस्त, 2015 के दौरान ई-पर्यटक वीजा पर कुल 22,286 पर्यटकों का आगमन हुआ, जबकि अगस्त, 2014 के दौरान 2,705 पर्यटकों का आगमन हुआ था। इस प्रकार कुल 723.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
  • अगस्त, 2015 के दौरान ई-पर्यटक वीजा सुविधा का लाभ उठाने वाले 10 प्रमुख देशों का प्रतिशत अनुपात इस प्रकार हैः-
  • अमेरिका (25.93%), जर्मनी (10.00%), संयुक्त अरब अमीरात (8.92%), फ्रांस (8.76%), ऑस्ट्रेलिया (7.20%), कनाडा (6.39%), कोरिया (4.23%), जापान (3.41%), रुस (2.37%) और सिंगापुर (2.22%)।
  • अगस्त, 2015 के दौरान ई-पर्यटक वीजा पर 15 प्रमुख हवाई अड्डों पर आने वाले पर्यटकों का प्रतिशत इस प्रकार रहा-नई दिल्ली एयरपोर्ट (42.67%), मुंबई एयरपोर्ट (23.40%), बेंगलुरु एयरपोर्ट, (10.37%), चेन्नई एयरपोर्ट (9.07%), कोच्चि एयरपोर्ट (5.44%), हैदराबाद एयरपोर्ट (4.21%), कोलकाता एयरपोर्ट (2.38%), त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट (1.87%) और गोवा (0.58%)।
  • ज्ञातव्य है कि भारत यात्रा को परेशानी से मुक्त और विदेशी पर्यटकों के लिए अविस्मरणीय बनाने के लिए भारत सरकार ने 9 नामित भारतीय हवाई अड्डों से 43 देशों के लिए 27 नवंबर, 2014 को ई-पर्यटक वीजा योजना का शुभारंभ किया था।
  • सरकार ने क्रमशः जनवरी, 2015 और अप्रैल 2015 में गुयाना और श्रीलंका तथा मई, 2015 में 31 देशों के नागरिकों के लिए इस योजना का विस्तार किया।
  • ई-पर्यटक वीजा को 15 अगस्त, 2015 में 36 देशों के नागरिकों के लिए बढ़ा दिया गया।
  • वर्तमान में ई-पर्यटक वीजा सुविधा 16 हवाई अड्डों (इसमें 15 अगस्त, 2015 से 7 हवाई अड्डों को जोड़ना भी शामिल है) पर आगमन के लिए 113 देशों के नागरिकों के लिए उपलब्ध है।
  • गौरतलब है कि भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा इस योजना का विस्तार 150 देशों तक करने का लक्ष्य है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=126796
https://indianvisaonline.gov.in/visa/tvoa.html