जनरल दलबीर सुहाग सेशेल्स में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त

Dalbir Singh Suhag named Indian High Commissioner to Seychelles
प्रश्न-पूर्व सेना प्रमुख जनरल दलबीर सुहाग के बारे में निम्न कथनों में से सत्य कथनों का चयन करें-
I. कार्यकाल वर्ष 2014 से वर्ष 2016 तक था।
II. श्रीलंका में भारतीय पीस कीपिंग फोर्स का हिस्सा थे।
III. सेशेल्स में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।
कूटः

(a) I और II
(b) I और III
(c) II और III
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 25 अप्रैल, 2019 को भारत सरकार द्वारा पूर्व सेना प्रमुख जनरल दलबीर सुहाग को सेशेल्स गणराज्य में उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।
  • सुहाग ने जुलाई, 2014 में सेना प्रमुख के रुप में कार्यभार संभाला था और दिसंबर, 2016 में सेवानिवृत्त हुए।
  • उल्लेखनीय है कि जनरल सुहाग भारतीय सेना के 26वें सेना प्रमुख थे तथा इन्होंने श्रीलंका में इंडियन पीस कीपिंग ऑपरेशन में भाग लिया था।
  • इनके कार्यकाल के दौरान वर्ष 2016 में भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.uniindia.com/former-army-chief-gen-suhag-new-envoy-to-seychelles/india/news/1576269.html

https://timesofindia.indiatimes.com/india/former-army-chief-dalbir-suhag-appointed-indian-envoy-to-seychelles/articleshow/69044874.cms

https://www.business-standard.com/article/news-ani/ex-army-chief-dalbir-singh-suhag-named-indian-high-commissioner-to-seychelles-119042500890_1.html