छत्तीसगढ़ जल चिंतन-2018 सम्मेलन

प्रश्न-केंद्र सरकार द्वारा इस वर्ष किस राज्य को जल संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु ‘इनोवेटिव एप्रोच इन इरीगेशन पोटेंशियल एंड मास अवेयरनेस बिल्डिंग एंड रीवर कंजरवेशन’ पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) उत्तराखंड
(b) केरल
(c) छत्तीसगढ़
(d) मध्यप्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 अगस्त, 2018 को ‘छत्तीसगढ़ जल चिंतन-2018’ सम्मेलन का आयोजन रायपुर में किया गया।
  • इस सम्मेलन का शुभारंभ जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया।
  • इसका आयोजन जल संसाधन विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा वाटर डाईजेस्ट के सहयोग से किया गया।
  • सम्मेलन में देश भर के विषय विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों और जलदूतों ने भागीदारी की और पानी बचाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया।
  • ज्ञातव्य है कि केंद्र सरकार द्वारा इस वर्ष छत्तीसगढ़ सरकार को जल संरक्षण की दिशा में किए गए उल्लेखनीय कार्य हेतु ‘इनोवेटिव एप्रोच इन इरीगेशन पोटेंशियल क्रिएशन एंड मास अवेयरनेस बिल्डिंग एंड रीवर कंजरवेशन’ पुरस्कार प्रदान किया गया है।

संबंधित लिंक…
https://bit.ly/2OWiBeT
http://swarajdigital.in/cg-news/-raipur-Chhattisgarh-Water-Management-organized-2018-workshop