हरियाणा में नाबार्ड द्वारा आठ जल परियोजनाओं की स्वीकृति

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में आठ जल परियोजनाओं की स्वीकृति नाबार्ड द्वारा प्रदान की गयी है?
(a) हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) बिहार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 अगस्त, 2018 को हरियाणा सरकार द्वारा दी गई सूचना अनुसार नाबार्ड ने आठ जल परियोजनाओं के लिए 722 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
  • इन आठ परियोजनाओं के द्वारा 256 गांवों व 72 ढाणियों में पानी की आपूर्ति की जाएगी। साथ ही अन्य तीन परियोजनाओं में आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिये नाबार्ड को प्रस्ताव भेजा गया है।
  • नाबार्ड (NABARD-National Bank for Agriculture and Rural Development) की स्थापना 12 जुलाई 1982 को की गई थी। इसका मुख्यालय मुंबई में है।
  • इसका मुख्य उद्देश्य कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों में संपन्नता को बढ़ाना है।

संबंधित लिंक…
http://www.prharyana.gov.in/en/the-haryana-minister-of-state-for-public-health-engineering-dr-banwari-lal-said-today-that-nabard
https://www.nabard.org/content.aspx?id=2