राज्य ऊर्जा दक्षता तैयारी सूचकांक, 2018

प्रश्न-निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) 1 अगस्त, 2018 को ‘राज्य ऊर्जा दक्षता तैयारी सूचकांक, 2018’ जारी किया गया।
(b) सूचकांक में 65 संकेतकों को शामिल किया गया है।
(c) सूचकांक नीति आयोग एवं ऊर्जा दक्षता ब्यूरो का संयुक्त प्रयास है।
(d) सूचकांक में आंध्र प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र पंजाब एवं राजस्थान को ‘फ्रंट रनर’ श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 अगस्त, 2018 को ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) और ऊर्जा दक्षता अर्थव्यवस्था हेतु गठबंधन (AEEE) द्वारा ‘राज्य ऊर्जा दक्षता तैयारी सूचकांक, 2018’ जारी किया गया।
  • सूचकांक में विभिन्न क्षेत्रों में ऊर्जा दक्षता सुधार के उद्देश्य से लागू राज्यों की नीतियों एवं कार्यान्वयन का मूल्यांकन किया गया है।
  • राष्ट्रव्यापी यह सूचकांक नीति आयोग और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो का संयुक्त प्रयास है।
  • सूचकांक में 5 क्षेत्रों, नामतः भवन, उद्योग, नगरपालिका, परिवहन, कृषि एवं वितरण कंपनियों, में ऊर्जा क्षमता पहलों, कार्यक्रमों और परिणामों का आकलन करने के लिए 63 गुणात्मक, मात्रात्मक और परिणाम आधारित संकेतक शामिल किए गए हैं।
  • यह राज्य ऊर्जा दक्षता तैयारी सूचकांक का पहला संस्करण है।
  • सूचकांक में राज्यों को ऊर्जा दक्षता कार्यान्वयन की दिशा में उनके प्रयासों एवं उपलब्धियों के आधार पर चार श्रेणियों, यथा-फ्रंट रनर, अचीवर, कंटेंडर एवं एस्पिरेंट में विभाजित किया गया है।
  • सूचकांक में 60 से अधिक अंक पाने वाले राज्यों को फ्रंट रनर, 50-60 तक अंक पाने वाले राज्यों को अचीवर, 30-49 तक अंक पाने वाले राज्यों को कंटेंडर और 30 से कम अंक पाने वाले राज्यों को एस्पिरेंट श्रेणी में विभाजित किया गया है।
  • सूचकांक में आंध्र प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब एवं राजस्थान को ‘फ्रंट रनर’ श्रेणी में शामिल किया गया है।
  • सूचकांक में केरल कुल 77 अंकों के साथ राज्यों एवं संघ राज्यक्षेत्रों में पहले स्थान पर है।
  • सूचकांक में राजस्थान (68) और आंध्र प्रदेश (66.5) को क्रमशः दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=181378
http://www.aeee.in/state-ee-index/