सोलर ऊर्जा लैम्प योजना

प्रश्न-उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में कितने सोलर लैम्प वितरित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है?
(a) 55 लाख
(b) 65 लाख
(c) 70 लाख
(d) 1 करोड़
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 अगस्त, 2018 को उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने लखनऊ जिले के सरोजनी नगर विकास खंड के बेती गांव में सोलर ऊर्जा लैम्प योजना का शुभांरभ किया।
  • इस अवसर पर मंत्री महोदय ने जानकारी प्रदान की कि महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु सोलर लैम्प बनाने की पहली कंपनी की स्थापना सोनभद्र में की जाएगी।
  • राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 70 लाख सोलर लैम्प का वितरण किया जाना लक्षित है।
  • अब तक 3.70 लाख लैम्प बच्चों को वितरित किए जा चुके हैं।
  • इस अवसर पर उन्होंने बेती में प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय के बच्चों को सोलर लैम्प वितरित किए और परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
  • ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बुंदेलखंड जैसे पिछड़े क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु डेयरी की स्थापना की जाएगी।
  • यह डेयरी पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित होगी।

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b61a6dc-6adc-44c6-9fe9-14850af72573.pdf
https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/tarun+mitra+hindi-epaper-tarunmtr/sonabhadr+me+sthapit+hogi+solar+laimp+banane+ki+kampani-newsid-93734476