चीन से ईरान के लिए चलने वाली पहली मालगाड़ी

First train from China to Iran stimulates Silk Road revival

प्रश्न-अभी हाल में ही चीन से ईरान की लिए प्रथम मालगाड़ी का संचालन प्रारंभ किया गया, यह गाड़ी चीन के किस शहर से प्रारंभ की गयी थी?
(a) जिन्हुआ
(b) यिवु
(c) हांगझोऊ
(d) निन्गबो
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 फरवरी, 2016 को चीन से ईरान के लिए चलने वाली पहली माल गाड़ी ईरान की राजधानी तेहरान पहुंची।
  • ध्यातव्य है कि यह मालगाड़ी 28 जनवरी, 2016 को पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत के यिवु शहर से ईरान की राजधानी तेहरान के लिए रवाना की गयी थी।
  • इस ट्रेन को सिल्क रोड ट्रेन के नाम से भी जाना जायेगा, इस ट्रेन ने इस यात्रा में कजाकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान होते हुए 10399 किलोमीटर की दूरी तय की।
  • इस मालगाड़ी ने इस यात्रा में प्रतिदिन लगभग 700 किलोमीटर की दूरी तय की। इस ट्रेन में 40 वर्ग फुट के 32 कंटेनर संलग्न थे।
  • यह ट्रेन प्राचीन रेशम मार्ग (Silk Road) को पुनर्जिवित करने की दिशा में चीन की पूर्व एशिया और यूरोप को स्थल एवं रेल मार्ग द्वारा जोड़ने की एक महत्वपूर्ण पहल का हिस्सा है।
  • उल्लेखनीय है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा वर्ष 2013 में रेशम मार्ग आर्थिक क्षेत्र (Silk Road Economic Belt) तथा 21वीं शताब्दी समुद्री रेशम मार्ग (21st Century Maritime Silk Road) पहल प्रारंभ की गयी थी।
  • इस पहल का उद्देश्य चीन को और अधिक सड़कों, रेलवे और हवाई अड्डों तथा समुद्री मार्ग द्वारा एशिया, अफ्रीका तथा यूरोप से जोड़ना है जिसके द्वारा मजबूत संभार तंत्र (Logistics) का संजाल स्थापित किया जा सके।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://news.xinhuanet.com/english/2016-02/16/c_135101037.htm
http://www.irna.ir/en/News/81964519/