58वें ग्रैमी पुरस्कार

58 Grammy Awards

प्रश्न-58वें ग्रैमी पुरस्कार समारोह में किसे सर्वाधिक श्रेणियों में ग्रैमी पुरस्कार प्रदान किए गए
(a) अल्बामा शेकस
(b) केनड्रिक लैमर
(c) टेलर स्विफ्ट
(d) टिम कुबार्ट
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • संगीत के नोबल पुरस्कार के नाम से प्रतिष्ठित 58वें ग्रैमी पुरस्कार स्टेपल्स सेंटर, लॉस एंजिल्स, कैलिफ़ोर्निया में आयोजित समारोह में 15 फरवरी, 2016 को प्रदान किए गये।
  • विभिन्न वर्गों में प्रदान किए गए पुरस्कारों में कुछ प्रतिष्ठित पुरस्कार इस प्रकार हैं-
  • रिकार्ड ऑफ द ईयर-अपटाउन फंक (मार्क रॉनसन Featuring ब्रूनो मार्स)
  • एलबम ऑफ द ईयर-1989 (टेलर स्विफ्ट)
  • सांग ऑफ द ईयर-थिंकिंग आउट लाउड (एड शीरन और एमी वेग)
  • बेस्ट न्यू आर्टिस्ट-मेघन ट्रेनर (Meghan Trainor)
  • बेस्ट पॉप सोलो परफार्मेंस-थिंकिंग आउट लाउड (एड शीरन)
  • बेस्ट रॉक एलबम-ड्रोन्स (म्यूज)
  • बेस्ट न्यू एज एलबम-ग्रेस (पॉल एवगेरिनोस)
  • बेस्ट चिल्ड्रेन्स एलबम-होम (टिम कुबार्ट)
  • इस वर्ष काम्पटन,कैलिफ़ोर्निया निवासी अमेरिकन रैपर केनड्रिक लैमर को विभिन्न श्रेणियों में पांच ग्रैमी पुरस्कार प्राप्त हुए। इन्हें सबसे अधिक 11 श्रेणियों में नामांकित किया गया था।
  • अमेरिकन रॉक बैंड स्टार अल्बामा शेकस को इस बार तीन ग्रैमी पुरस्कार प्राप्त हुए, इन्हें बेस्ट रॉक सांग, बेस्ट अल्टरनेटिव म्युजिक एलबम और बेस्ट रॉक परफार्मेंस श्रेणी में पुरस्कृत किया गया।
  • अमेरिकन गायिका और गीतकार टेलर स्विफ्ट को एलबम ऑफ द ईयर, बेस्ट म्यूजिक वीडियो और बेस्ट पॉप वोकल एलबम श्रेणी में पुरस्कृत किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि प्रवासी भारतीय आसिफ कपाड़िया निर्देशित डाक्यूमेंट्री ‘एमी’ (Amy) को बेस्ट म्युजिक फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि 58वें ग्रैमी पुरस्कार के नामांकन की घोषणा 7 दिसंबर, 2015 को की गयी थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.grammy.com/nominees
https://en.wikipedia.org/wiki/58th_Annual_Grammy_Awards