पृथ्वी-II मिसाइल का सफल परीक्षण

Prithvi-II Missile Test Fired

प्रश्न-हाल ही में पृथ्वी-II मिसाइल का ओडिशा के बालासोर जिले के चांदीपुर से सफल परीक्षण किया गया। सेना के सामरिक बल कमान में इसकी तैनाती कब हुई थी?
(a) वर्ष 2004
(b) वर्ष 2003
(c) वर्ष 2006
(d) वर्ष 2005
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 फरवरी, 2016 को ओडिशा के बालासोर जिले के चांदीपुर से नाभिकीय सक्षम ‘पृथ्वी-II’ मिसाइल का परीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
  • चंदीपुर स्थित ‘एकीकृत परीक्षण रेंज’ (ITR) के प्रक्षेपण स्थल 3 से मोबाइल लांचर द्वारा पृथ्वी-II दागा गया।
  • पृथ्वी-II का यह परीक्षण सेना के सामरिक बल कमान (SFC) द्वारा नियमित प्रयोक्ता परीक्षण के तहत किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि पृथ्वी-II सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है तथा इसकी रेंज (मारक दूरी) 350 कि.मी. है।
  • पृथ्वी-II की लंबाई 9 मीटर है तथा यह एकल चरणीय द्रव प्रणोदक चालित मिसाइल है।
  • यह 500 से 1000 किग्रा. तक का युद्धशीर्ष वहन करने में सक्षम है।
  • सेना के सामरिक बल कमान में पृथ्वी-II की तैनाती वर्ष 2003 में हुई थी।
  • इसके पूर्व इस मिसाइल का परीक्षण-26 नवंबर, 2015 को किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ndtv.com/india-news/prithvi-ii-missile-capable-of-carrying-up-to-1000-kg-warhead-test-fired-1277899