चीन से आयातित चुनिंदा इस्पात उत्पादों पर डंपिंग रोधी शुल्क

Dumping duty imposed on select Chinese steel items

प्रश्न-हाल ही में सरकार ने चीन से आयातित चुनिंदा इस्पात उत्पादों पर पांच साल के लिए कितने डॉलर प्रति टन तक का एंटी डंपिंग शुल्क लगाया है?
(a) 185.51 डॉलर प्रति टन
(b) 190.55 डॉलर प्रति टन
(c) 195.60 डॉलर प्रति टन
(d) 205.80 डॉलर प्रति टन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 में चीन से होने वाले सस्ते आयात से घरेलू कंपनियों के रक्षार्थ केंद्र सरकार ने चुनिंदा इस्पात उद्योगों पर एंटी डंपिंग शुल्क लगाया।
  • यह एंटी डंपिंग शुल्क (5 साल तक के लिए) 185.51 डॉलर प्रति टन तक का है।
  • सरकारी अधिसूचना के अनुसार, व्यापार उपचार महानिदेशालय (DGTR) के सुझावों  के आधार पर राजस्व विभाग ने यह शुल्क लगया है। अधिसूचना के अनुसार चीन से आयात पर 44.89 डॉलर प्रति टन से लेकर 185.51 डॉलर प्रति टन तक के बीच शुल्क लगाया गया है।




  • ध्यातव्य है कि जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड, सनफ्लैग आयरन एंड स्टील कंपनी, ऊषा मार्टिन, गेरदाऊ स्टील इंडिया, वर्धमान स्पेशल स्टील्स और जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कुछ चुनिंदा इस्पात उत्पादों की जांच करने और उन पर एंटी डंपिंग शुल्क लगाने के लिए संयुक्त रूप से आवेदन किया था।
  • डीजीटीआर की एंटी डंपिंग रोधी जांच के अनुसार जांच की अवधि 2016-17 के दौरान चीन से ‘मिश्रधातु की सीधी लंबी सरिया और छड़ों का डंपिंग आयात बढ़ा है।

संबंधित लिंक…
https://www.thehindubusinessline.com/economy/dumping-duty-imposed-on-select-chinese-steel-items/article25264146.ece
https://www.financialexpress.com/india-news/government-imposes-anti-dumping-duty-of-up-to-185-51-per-tonne-on-certain-steel-products-from-china/1354151/