चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के सीमा के समीप नए एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ

China opens new highway in Tibet close to Arunachal Pradesh border

प्रश्न-हाल ही में चीन ने अरुणाचल प्रदेश की सीमा के समीप नए एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ किया। यह एक्सप्रेस-वे किन दो स्थलों को जोड़ेगा?
(a) ल्हासा-निंगची
(b) ल्हासा-चाबोके
(c) ल्हासा-लिकु
(d) ल्हासा-केना
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 अक्टूबर, 2017 को चीन ने तिब्बत की प्रांतीय राजधानी ल्हासा को निंगची से जोड़ने वाले नवनिर्मित एक्सप्रेस वे (लंबाई लगभग 409 किमी.) का शुभारंभ किया।
  • यह एक्सप्रेस-वे अरुणाचल प्रदेश की सीमा के समीप है।
  • इस एक्सप्रेस-वे की निर्माण लागत राशि 38 बिलियन युआन (5.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर) है।
  • यह एक्सप्रेस-वे टोल-फ्री होगा।
  • ध्यातव्य है कि तिब्बत के अधिकांश एक्सप्रेस-वे सैन्य उपयोग के लिए भी अनुकूल हैं, जिससे चीनी सेना को अपने सैनिकों और हथियारों को तीव्रता से लाने और ले जाने में सुविधा होती है।
  • भारत और चीन के मध्य 3,488 कि.मी. लंबा बॉर्डर है।

संबंधित लिंक
https://www.ndtv.com/india-news/china-open-new-highway-in-tibet-near-arunachal-pradesh-border-1757360
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/china-opens-new-highway-in-tibet-close-to-arunachal-pradesh-border/articleshow/60900726.cms