चीनी सिरेमिक पर एंटी डंपिंग शुल्क

Govt imposes anti-dumping duty on Chinese ceramic items

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने चीन से चाकू और शौचालय सामान को छोड़कर सिरेमिक टेबल वेयर और किचन वेयर के आयात पर कितना एंटी डंपिंग शुल्क आरोपित किया है?
(a) 0.98 डॉलर प्रति किग्रा.
(b) 1.02 डॉलर प्रति किग्रा.
(c) 1.04 डॉलर प्रति किग्रा.
(d) 1.06 डॉलर प्रति किग्रा.
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 जून, 2017 को केंद्र सरकार द्वारा चीन से चीनी मिट्टी (Ceramic) की मेज और रसोई के बर्तनों के आयात पर एंटी डंपिंग शुल्क लगाया गया है जिससे सामान्य मूल्य से नीचे बेचे जा रहे माल से घरेलू उद्योग को बचाया जा सके।
  • वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग ने एक अधिसूचना जारी को जिसमें चीन से चाकू और शौचालय सामान को छोड़कर सिरेमिक टेबलवेयर और किचनवेयर के आयात पर 1.04 डॉलर प्रति किग्रा. का एंटी डंपिंग शुल्क आरोपित किया गया।
  • इसके अलावा एक अलग अधिूसचना के माध्यम से सरकार ने चीन, इंडोनेशिया, थाइलैंड और संयुक्त अरब अमीरात से सादे जिप्सम प्लास्टर बोर्ड के आयात पर एंटी डंपिंग शुल्क 6 जून, 2018 तक बढ़ा दिया है।
  • ध्यातव्य है कि सादे जिप्सम प्लास्टर बोर्डों के आयात पर एंटी डंपिंग शुल्क पहली बार वर्ष 2013 में लगाया गया था।

संबंधित लिंक
http://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/govt-imposes-anti-dumping-duty-on-chinese-ceramic-items/articleshow/59155619.cms
http://indiatoday.intoday.in/story/govt-imposes-anti-dumping-duty-on-chinese-ceramic-items/1/977491.html