चंद्रन्ना बीमा योजना

प्रश्न-हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती में चंद्रन्ना बीमा योजना के तीसरे वर्ष का शुभारंभ किया। इस योजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 2 अक्टूबर, 2016 को पहली बार इस योजना को लांच किया गया था।
(b) 8-65 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
(c) योजनान्तर्गत असंगठित क्षेत्र के लगभग 2.5 करोड़ श्रमिक लाभान्वित होंगे।
(d) योजना के तहत आकस्मिक मृत्यु या दुर्घटना के कारण स्थायी अपंगता होने की स्थिति में 5 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 31 मई, 2018 को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती में चंद्रन्ना बीमा योजना के तीसरे वर्ष का शुभारंभ किया।
  • 2 अक्टूबर, 2016 को राज्य में पहली बार चंद्रन्ना बीमा योजना कार्यक्रम को लांच किया गया।
  • इस योजना का दूसरा वर्ष 31 मई, 2018 को पूरा हुआ।
  • आम आदमी बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और राज्य सरकार की दुर्घटना बीमा योजना इस बीमा योजना  का हिस्सा है।
  • मुख्यमंत्री के अनुसार इस योजना से असंगठित क्षेत्र में लगभग 2.5 करोड़ श्रमिक लाभान्वित होंगे।
  • राज्य सरकार कुल बीमा राशि का भुगतान करेगी, लाभार्थियों को मात्र 15 रुपए प्रतिवर्ष देने होंगे।
  • 18-70 वर्ष की आयु के व्यक्तियों को बीमा का लाभ प्राप्त होगा।
  • योजनान्तर्गत आकस्मिक मृत्यु पर 5 लाख रुपए, दुर्घटना के कारण अस्थायी विकलांगता होने पर 2.50 लाख रुपए और दुर्घटना के कारण स्थायी विकलांगता होने पर 5 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.aninews.in/news/national/general-news/andhra-cm-launches-3rd-year-of-chandranna-bima-yojana201806011349220002/
https://www.business-standard.com/article/news-ani/andhra-cm-launches-3rd-year-of-chandranna-bima-yojana-118060100429_1.html