‘ग्लोबल टाइगर डे’ कार्यक्रम

Global Tiger Day celebrations at Vigyan Bhawan 2017

प्रश्न-हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित ‘ग्लोबल टाइगर डे’ कार्यक्रम में किस राज्य को देश का पहला बाघ संरक्षण मानदंड (सीए/टीएस) प्रमाणन पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उत्तराखंड
(d) राजस्थान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 जुलाई, 2017 को नई दिल्ली में ‘ग्लोबल टाइगर डे’ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
  • इस कार्यक्रम में देश का पहला बाघ संरक्षण मानदंड (सीए/टीएस) पुरस्कार (CATS-Conservation Assured Tiger Standerd Accrediation Award) उत्तराखंड लेन्सडाउन वन मंडल को प्रदान किया गया।
  • बाघों की गणना (वर्ष 2016-17) के जारी किए गये आंकड़ों के अनुसार कार्बेट टाइगर रिजर्व में न्यूनतम 208 विशिष्ट बाघ तथा राजा जी टाइगर रिजर्व में न्यूनतम 34 विशिष्ट बाघों की पहचान की गई है।
  • विगत वर्ष कार्बेट टाइगर रिजर्व में यह संख्या 163 और राजाजी टाइगर रिजर्व में 16 थी।
  • यह पुरस्कार लेन्सडाउन की डिवीजन को बाघों की सुरक्षा एवं संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान हेतु प्रदान किया गया है।
  • सीए/टीएस डब्लूडब्लूएफ द्वारा विकसित बाघों के प्रभावी संरक्षण का प्रबंधकीय मानक है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=169257
http://indianexpress.com/article/india/tiger-count-in-uttarakhand-goes-up-to-242-2nd-highest-in-india-4769381/