भारत-आसियान युवा सम्मेलन-2017

INDIA – ASEAN YOUTH SUMMIT 2017

प्रश्न-14-19 अगस्त, 2017 के मध्य भारत-आसियान युवा सम्मेलन का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) इंदौर
(b) जयपुर
(c) भोपाल
(d) मुंबई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14-19 अगस्त, 2017 के मध्य ‘भारत-आसियान युवा सम्मेलन’ (India-Asean Youth Summit)-2017 का आयोजन भोपाल, मध्य प्रदेश में किया जा रहा है।
  • इस सम्मेलन का उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने किया।
  • इस पांच दिवसीय सम्मेलन का आयोजन मध्यप्रदेश सरकार, विदेश मंत्रालय और इंडिया फॉउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।
  • इस सम्मेलन में 35 वर्ष से कम आयु के युवा नेताओं के 175 से अधिक प्रतिनिधि-मण्डल शामिल हो रहे हैं।
  • कंबोडिया और वियतनाम का संसदीय प्रतिनिधि-मण्डल भी सम्मेलन में शामिल होगा।
  • गौरतलब है यह सम्मेलन वर्ष 2017 में आसियान-भारत संवाद साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।
  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)- “Shared Values, Common Destiny” है।

संबंधित लिंक
http://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20170812N6&LocID=1&PDt=8/12/2017
http://52.66.16.81/india-asean-youth-summit-2017/
http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/bhopal-indiaasean-youth-summit-begins-from-august-14-in-bhopal-1279303
http://www.business-standard.com/article/news-ians/bhopal-to-host-india-asean-youth-summit-117080401525_1.html