विश्व अंगदान दिवस

OrganDonationDay 2017

प्रश्न-‘विश्व अंगदान दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 14 अगस्त
(b) 13 अगस्त
(c) 12 अगस्त
(d) 11 अगस्त
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 अगस्त, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व अंगदान दिवस’ (World Organ Donation Day) मनाया गया।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सामान्य मनुष्य को मृत्यु के बाद अंगदान करने की प्रतिज्ञा दिलाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • अंगदान में अंगदाता के अंगों जैसे कि हृदय, लीवर (यकृत), गुर्दे, आंत, फेफड़े, और अग्न्याशय का दान उसकी मृत्यु के पश्चात जरूरतमंद व्यक्ति में प्रत्यारोपित करने के लिए किया जाता है।
  • भारत में संपन्न एक सर्वेक्षण के अनुसार, प्रत्येक वर्ष लगभग 5 लाख व्यक्तियों की मृत्यु अंगों की अनुपलब्धता के कारण हो जाती है।
  • जिनमें से 2 लाख व्यक्ति लीवर (यकृत) की बीमारी और 50 हजार व्यक्ति हृदय की बीमारी के कारण मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं।
  • इसके अलावा 1 लाख 50 हजार व्यक्ति गुर्दा प्रत्यारोपण की प्रतीक्षा करते हैं, जिनमें से केवल 5 हजार व्यक्तियों को ही गुर्दा प्रत्यारोपण का लाभ प्राप्त होता है।

संबंधित लिंक
https://www.nhp.gov.in/Organ-Donation-Day_pg
http://organdonationday.in/about/myths
https://nationaldefence.in/breaking-news/mos-home-kiran-rijiju-lauds-bsf-taking-lead-pledging-organ-donation/
http://zeenews.india.com/health/organ-donation-day-four-things-to-keep-in-mind-when-considering-a-transplant-2032558