गूगल लून प्रोजेक्ट

प्रश्न-हाल ही में गूगल द्वारा भारत में इंटरनेट सुविधाओं हेतु ‘गूगल लून’ परियोजना की शुरूआत की घोषणा की गई है यह परियोजना पाइलट प्रोजेक्ट के रूप में गूगल द्वारा किस देश में शुरू की गई थी?

(a)ऑस्ट्रेलिया
(b)न्यूजीलैंड
(c)रूस
(d)ब्राजील
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई द्वारा 16 दिसंबर 2015 को नई दिल्ली में आयोजित ‘गूगल फॉर इंडिया’ के आयोजन के दौरान भारत में गूगल लून के टेस्ट परियोजना (पाइलट प्रोजेक्ट) के जल्द शुरूआत की घोषणा की गई।
  • गूगल लून परियोजना की शुरूआत जून 2013 में प्रायोगिक पाइलट प्रोजेक्ट के रूप में न्यूजीलैंड में की गई थी। इसके पश्चात इसे न्यूजीलैंड, कैलीफोर्निया तथा उत्तर पूर्वी ब्राजील में इसे द्वितीय चरण में प्रारंभ कराया गया था।
  • भारत से पूर्व इस प्रोजेक्ट को इंडोनेशिया तथा श्रीलंका में प्रारंभ करने की घोषणा गूगल द्वारा की जा चुकी है।
  • गूगल द्वारा इस परियोजना हेतु भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के साथ भागीदारी की पेशकश की गई है।
  • भारत सरकार ने दिसंबर 2015 में इस परियोजना के परीक्षण चरण (पाइलट प्रोजेक्ट की अनुमति दी है।
  • सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा इस परियोजना द्वारा टेलीकाम स्प्रेक्ट्रम में व्यवधान की आशंका व्यक्त की गई है।
  • ‘गूगल लून’, गूगल X (Google X) द्वारा शुरू की गई वायरलेस नेटवर्क सुविधा प्रदान करने वाली परियोजना है जिसका उद्देश्य लोगो को ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों में इंटरनेट सुविधाओं से युक्त करना तथा आपदाओं के पश्चात लोगों को वापस इंटरनेट से जोड़ने हेतु कार्य करना है।
  • इस परियोजना हेतु 15 मीटर चौड़े तथा 12 मी. ऊंचे पालीथेलीन प्लास्टिक द्वारा निर्मित, हीलियम से भरे गुब्बारे समताप मंडल में स्थल से लगभग 20 किमी. ऊपर हवा के साथ तैरते हुए प्रयोग किए जाएंगे।
  • प्रत्येक गुब्बारे के माध्यम से पृथ्वी के धरातल पर 40 किमी. के दायरे में वायरलेस संचार प्रौद्योगिकी (LTE या 4G) प्रदान की जायेगी।
  • ज्ञात हो कि इंटरनेट उपयोग के क्षेत्र में भारत का चीन के बाद विश्व में दूसरा स्थान है।
  • इस परियोजना के माध्यम से गूगल ने अक्टूबर 2015 में भारत के 400 रेलवे स्टेशनों को ‘रेलवायर’ (Rail Wire) के माध्यम से फ्री वाईफाई सुविधा प्रदान करने पर कार्य करने की घोषणा की थी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/national/chennai-floods-google-ceo-sundar-pichai-pitches-project-loon-for-connectivity/article7997667.ece
http://timesofindia.indiatimes.com/tech/tech-news/Google-CEO-Sundar-Pichai-We-will-bring-Project-Loon-to-India-soon/articleshow/50203190.cms
https://www.google.com/loon/
https://www.google.com/loon/how/