गुरुग्राम : भारत का सर्वाधिक प्रदूषित शहर

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा किसे भारत का सर्वाधिक प्रदूषित शहर घोषित किया गया?
(a) फरीदाबाद
(b) गुरुग्राम
(c) गाजियाबाद
(d) ग्रेटर नोएडा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 अगस्त, 2018 को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा भारत के 62 शहरों में गुरुग्राम को सर्वाधिक प्रदूषित शहर घोषित किया गया।
  • उक्त तिथि को गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 321 था, जबकि अन्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) शहरों-दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोयडा एवं ग्रेटर नोयडा, में वायु गुणवत्ता सूचकांक क्रमशः 241, 279, 119, 276 और 232 था।
  • उक्त तिथि को गुरुग्राम में पीएम 2.5 का स्तर 189 माइक्रोग्राम/मीटर3 था, जबकि पीएम 2.5 की अनुमन्य सीमा 60 माइक्रोग्राम/ मीटर3 है।
  • हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गुरुग्राम के उक्त प्रदूषण का कारण अरब प्रायद्वीप से आए धूलमय तूफान को माना है।
  • ध्यातव्य है कि 27 जुलाई, 2018 को ओमान में यह धूलमय तूफान शुरू हुआ था।

संबंधित लिंक…
https://www.hindustantimes.com/gurugram/gurugram-s-air-improves-to-poor-from-very-poor-after-light-rain-on-monday/story-ps2Bxcudvj0CHhgvyrAuBK.html
https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/my+khabar+hindi-epaper-mykrhin/gurugram+desh+ka+sabase+pradushit+shahar+dilli+enasiaar+ki+bhi+halat+kharab-newsid-94039901