लीथियम-समृद्ध विशाल तारे की खोज

प्रश्न-हाल ही में किस देश के खगोलविदों द्वारा लीथियम समृद्ध विशाल तारे की खोज की गई?
(a) चीन
(b) जापान
(c) दक्षिण कोरिया
(d) सं.रा.अमेरिका
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • चीन के खगोलविदों द्वारा लीथियम समृद्ध एक विशाल तारे की खोज की गई है।
  • यह खोज नेचर एस्ट्रोनॉमी (NATURE ASTRONOMY) पत्रिका के 6 अगस्त, 2018 के अंक में प्रकाशित हुआ।
  • यह विशाल तारा एक सामान्य तारे की तुलना में 3000 गुना अधिक लीथियम समृद्ध है।
  • ध्यातव्य है कि लीथियम उन तीन तत्वों में से एक तत्व (अन्य दो तत्व हाइड्रोजन एवं हीलियम) है, जो बिग बैंग में हैं।
  • इस विशाल तारे की खोज से ब्रह्मांड की उत्पत्ति से संबंधित जानकारी में वृद्धि होगी।
  • यह तारा पृथ्वी से 4500 प्रकाश वर्ष दूर गैलेक्टिक डिस्क से उत्तर की ओर ‘ओफिकस’ (Ophiuchus) की दिशा में है।
  • यह खोज चीन के हेबेई प्रांत में जिंगलांग वेधशाला में स्थित ‘लार्ज स्काई एरिया मल्टी-ऑब्जेक्ट फाइबर स्पेक्ट्रोस्कोपिक टेलिस्कोप’ (LAMOST) के माध्यम से ‘नेशनल एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जर्वेट्रीज ऑफ चाइना (NAOC) के नेतृत्व में अनुसंधानकर्ताओं के एक दल द्वारा की गई।
  • इस शोध दल का नेतृत्व डॉ. यान हॉग्लियांग, प्रोफेसर शी जियान रोंग और प्रोफेसर जे एच ए ओ गैंग ने किया।

संबंधित लिंक…
https://indianexpress.com/article/technology/science/most-lithium-rich-giant-star-discovered-5296399/
https://www.nature.com/articles/s41550-018-0544-7
https://www.indiatoday.in/pti-feed/story/most-lithium-rich-giant-star-discovered-1307346-2018-08-07
http://english.cas.cn/newsroom/research_news/201808/t20180807_195726.shtml