गिर वन राष्ट्रीय पार्क में शेरों का टीकाकरण

प्रश्न-हाल ही में गिर वन में किस वायरस के कारण 23 शेरों की मृत्यु हो गई?
(a) एबोला वायरस
(b) कैनाइन डिस्टेंपर वायरस
(c) डरना ट्रिमा वायरस
(d) कोकोबेरा वायरस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 अक्टूबर, 2018 में गुजरात वन विभाग द्वारा घातक वायरस से बचाव हेतु गिर वन राष्ट्रीय पार्क में शेरों का टीकाकरण शुरू किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि एक माह से भी कम अवधि में गिर अभयारण्य में 23 शेरों की मौत हो गई।
  • उनमें से अधिकांशतः शेरों की मौत कैनाइन डिस्टेंपर वायरस (सीडीपी) और प्रोटोजोआ संक्रमण के कारण हुई है।



  • मानक प्रोटोकॉल के अनुसार, गहन पशु चिकित्सा देखभाल के तहत अलग किए गए शेरों का टीकाकरण किया जा रहा है।
  • कैमाइन डिस्टेंपर वायरस (सीडीबी) को एक घातक वायरस (विषाणु) माना जाता है।
  • पूर्वी अफ्रीका के जंगलों में अफ्रीकी शेरों की आबादी 30 फीसदी कम होने के लिए इसी वायरस को जिम्मेदार माना जाता है।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.financialexpress.com/india-news/gujarat-starts-vaccination-of-gir-lions-against-deadly-virus/1340583/
https://khabar.ndtv.com/news/gujarat/vaccination-to-lions-started-in-gujarat-1928173