भारत सर्वाधिक अवसाद ग्रस्त देश

India is the most depressed country in the world | Mental Health Day 2018

प्रश्नहाल ही में जारी विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार भारत की कितनी जनसंख्या गंभीर मानसिक विकार से जूझ रही है?
(a) 6.5 प्रतिशत
(b) .8 प्रतिशत
(c) 10.9 प्रतिशत
(d) 7.3 प्रतिशत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 अक्टूबर, 2018 को जारी, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत विश्व का सर्वाधिक अवसादग्रस्त देश है।
  •  रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे स्थान पर अवसाद ग्रस्त देश (Depressed Countruy) चीन और तीसरे स्थान पर अमेरिका है।
  •  लगभग 6.5 प्रतिशत जनसंख्या गंभीर मानसिक विकार से जूझ रही है, रिपोर्ट के अनुसार 2020 तक यह संख्या 20 प्रतिशत तक बढ़ जाने की आशंका है।




  •  WHO के अनुसार लगभग 30 करोड़ लोग विश्व में अवसाद की समस्या से ग्रस्त हैं।
  •  राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2015-16 के अनुसार प्रत्येक छठां भारतीय किसी न किसी प्रकार से मानसिक विकार से ग्रस्त है। इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि सिजोफ्रेनिया, वाइपोलर इफेक्टिव डिसआर्डर जैसे गंभीर मानसिक रोगों की पहचान पुरुषों और महानगरों में रहने वाले लोगों के बीच ज्यादा हुआ है।

लेखक-अमर सिंह
संबंधित लिंक…
https://www.indiatoday.in/education-today/gk-current-affairs/story/india-is-the-most-depressed-country-in-the-world-mental-health-day-2018-1360096-2018-10-10