गाय-आधारित परियोजना

Maharashtra government, Patanjali to partner in Rs 25,000 crore cow project

प्रश्न-महाराष्ट्र सरकार पतंजलि समूह के सहयोग से किस स्थान पर गाय-आधारित परियोजना शुरू करेगी?
(a) गोंडिया
(b) हेती
(c) अकोला
(d) यवतमाल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 नवंबर, 2017 को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा पतंजलि समूह के सहयोग से विदर्भ में गाय-आधारित परियोजना शुरू करने की घोषणा की।
  • यह परियोजना विदर्भ के हेती (कुंडी) में 800 एकड़ भूमि पर शुरू की जाएगी।
  • इस परियोजना की लागत राशि 25,000 करोड़ रुपये है।
  • पतंजलि समूह प्रजनन केंद्र के विकास के लिए और साइट पर डेयरी और उससे संबंधित गतिविधियों के संचालन हेतु 10,000 गायों को खरीदेगा।
  • ज्ञातव्य है कि हेती (कुंडी) में राज्य पशुपालन विभाग का एक गाय प्रजनन केंद्र पहले से ही स्थापित है।
  • पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण के अनुसार यह कोई वाणिज्यिक परियोजना नहीं है परंतु इससे मूलतः देश को लाभ होगा।
  • पतंजलि समूह 500 करोड़ रुपये के निवेश से इस परियोजना को सरकारी भूमि पर संचालित करेगा।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/india/nitin-gadkari-devendra-fadnavis-ramdev-ramdev-patanjali-group-maharashtra-cow-breeding-centre-4936332/
http://www.nagpurtoday.in/maharashtra-government-patanjali-to-partner-in-rs-25000-crore-cow-project/11141503