चौथी भारत-कनाडा वार्षिक मंत्रिस्तरीय वार्ता

4th India-Canada Annual Ministerial Dialogue

प्रश्न-हाल ही में चौथी भारत-कनाडा वार्षिक मंत्रिस्तरीय वार्ता नई दिल्ली में आयोजित हुई। इस वार्ता में भारतीय पक्ष का नेतृत्व किसने किया?
(a) सुषमा स्वराज
(b) जयंत सिन्हा
(c) सुरेश प्रभु
(d) राधा मोहन सिंह
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 नवंबर, 2017 को चौथी भारत-कनाडा वार्षिक मंत्रिस्तरीय वार्ता नई दिल्ली में आयोजित हुई।
  • इस वार्ता में कनाडाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कनाडा के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री फ्रांकोइस-फिलिप शैंपेन ने तथा भारतीय पक्ष का नेतृत्व केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने किया।
  • वार्ता के दौरान दोनों देशों के मध्य आपसी व्यापार में तेजी लाने के तौर-तरीकों पर चर्चा हुई।
  • व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते की बातचीत को शीघ्र पूरा करने, वस्तु एवं सेवा के व्यापार को संतुलित बनाने, व्यापार की नई संभावनाएं तलाशने और विदेशी निवेश प्रोत्साहन एवं संरक्षण समझौते पर विचार-विमर्श किया गया।
  • इस वार्ता में कनाडा के अस्थायी विदेशी श्रमिक कार्यक्रम (TWFP) के तहत भारत के हितों से संबंधित मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि वर्तमान में कनाडा में भारतीय मूल के 12 लाख से अधिक व्यक्ति रह रहें हैं जो कि कनाडा की कुल जनसंख्या का 3 प्रतिशत हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173421
http://indiatoday.intoday.in/story/india-canada-discuss-ways-for-early-conclusion-of-fta-talks/1/1088740.html