गर्भपात जनमत संग्रह विधेयक

प्रश्न-हाल ही में किस देश की सरकार ने गर्भपात जनमत संग्रह विधेयक को मंजूरी प्रदान की?
(a) नॉर्वे
(b) स्विट्जरलैंड
(c) आयरलैंड
(d) स्वीडन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 मार्च, 2018 को आयरलैंड सरकार ने गर्भपात जनमत संग्रह विधेयक को मंजूरी प्रदान की।
  • यह जनमत संग्रह मई माह के अंत में कराया जाएगा।
  • इस जनमत संग्रह के तहत मतदाताओं से पूछा जाएगा कि क्या वह आठवें संशोधन के रूप में पहचाने जाने वाली धारा 40.3.3 को निरस्त करना चाहते हैं।
  • इस धारा के तहत वर्ष 1983 से गर्भपात प्रतिबंधित है।
  • यदि जनमत संग्रह में मतदाता इसके निरस्तीकरण के पक्ष में वोट देते हैं तो इस संबंध में 12 सप्ताह की गर्भावस्था के दौरान गर्भपात को मंजूरी देने हेतु विधेयक पेश किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में गर्भपात को केवल उसी स्थिति में मंजूरी प्रदान की गई है, जब मां का जीवन खतरे में हो।
  • इस देश में गर्भपात कराने पर 14 वर्ष कैद की सजा का प्रावधान है।

संबंधित लिंक
https://www.theguardian.com/world/2018/mar/08/irelands-government-approves-bill-paving-way-for-abortion-referendum
http://www.bbc.com/news/world-europe-42868035
http://www.bbc.com/news/world-europe-43333158