खुदरा भुगतानप्रवृत्ति जानने हेतु सर्वेक्षण

Survey on Retail Payment Habits of Individuals

प्रश्न-हाल ही मेंRBI द्वाराखुदरा भुगतान प्रवृत्ति जानने हेतु सर्वेक्षण लांच किया गया-
(a) नौ शहरों में
(b) आठ शहरों में
(c) सात शहरों में
(d) छह शहरों में
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2018 मेंRBI ने ‘सर्वे ऑन रिटेल पेमेंट हैबिट्स ऑफ इंडिविजुअल्स (SRPHI)’ लांच किया।
  • यह सर्वेक्षण खुदरा भुगतान की प्रवृत्ति को जानने के लिए लांच कियागया है।
  • सर्वेक्षण में शामिल शहर हैं-मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बंगलुरूऔर गोवाहाटी।
  • सर्वेक्षण में विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के छह हजार लोगों सेफीडबैक हासिल किया जाएगा।
  • इसके निष्कर्षों से डिजिटल भुगतान उत्पादों के क्षेत्र में नए विचारप्राप्त होंगे।
  • RBI की ओर से सर्वेक्षण के फील्डवर्क का संचालन सिग्मारिसर्च एंड कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जाएगा।
  • सर्वेक्षण में शामिल शहरों के व्यक्ति उपरोक्त कंपनी को व्यक्तिगत रूपसे या फिरRBI की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप में अपनीप्रतिक्रिया दे सकेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.rbi.org.in/scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=45825
https://www.financialexpress.com/industry/banking-finance/rbi-launches-survey-on-peoples-retail-payment-habits/1425841/
http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=357192
https://www.livemint.com/Industry/QEnxJa1DZ8TPzMigM31fWI/RBI-launches-survey-to-capture-retail-payment-habits-in-6-ci.html