क्रेता-विक्रेता सह-सुविधा शिविर

प्रश्न-हाल ही में क्रेता-विक्रेता सह-सुविधा शिविर का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) हैदराबाद
(c) बंगलुरू
(d) जयपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 मार्च, 2018 को केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी और संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने क्रेता-विक्रेता सह-सुविधा शिविर का बंगलुरू में उद्घाटन किया।
  • इस शिविर का आयोजन क्रेता और विक्रेता को एक मंच पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु किया गया।
  • इस अवसर पर कपड़ा मंत्री ने कर्नाटक में 100 करोड़ रुपए की लागत से टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने की घोषणा की।
  • उन्होंने बंगलुरू में पावर टेक्स पोर्टल और मोबाइल एप का भी शुभारंभ किया।

संबंधित लिंक
http://ddnews.gov.in/national/buyer-seller-meet-cum-facilitation-camp-textiles-bengaluru
http://www.tea-india.org/news-board/6660-smriti-irani-assures-textile-park-for-karnataka-13th-march-2018