ओडिशा एमएसएमई अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, 2018

प्रश्न-मार्च, 2018 में भुवनेश्वर में आयोजित ओडिशा एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला मुख्यतः किस क्षेत्र पर केंद्रित था?
(a) लघु उद्यमों की स्थापना पर
(b) एमएसएमई उद्योगों में निवेश पर
(c) खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र पर
(d) कृषि में नवीनतम तकनीकों के उपयोग पर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 से 10 मार्च, 2018 के मध्य ओडिशा एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, भुवनेश्वर में आयोजित किया गया।
  • इस मेले का उद्घाटन ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किया।
  • यह मुख्यतः खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र पर केंद्रित था।
  • इसका आयोजन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग (एमएसएमई), ओडिशा सरकार द्वारा किया गया।
  • इस व्यापार मेले में 500 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • पहली बार ईरान, बांग्लादेश, कोरिया और जर्मनी के 30 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भागीदारी की।
  • इस मेले में 6 पवेलियन में 350 स्टॉल लगाए गए थे।

संबंधित लिंक
http://knnindia.co.in/news/newsdetails/state/odisha-msme-international-trade-fair-begins-in-bhubaneswar
https://timesofindia.indiatimes.com/city/bhubaneswar/odisha-msme-international-trade-fair-2018-to-held-from-march-5/articleshow/63092586.cms