क्रिकेट ऑल-स्टार्स शृंखला-2015

CRICKET ALL-STARS SERIES-2015

प्रश्न-क्रिकेट ऑल-स्टार्स शृंखला-2015 का आयोजन कहां किया गया?
(a) अमेरिका
(b) न्यूजीलैंड
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) इंग्लैंड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • क्रिकेट की दुनिया में बादशाहत कायम करने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए हुए विश्व के महानतम खिलाड़ियों के मध्य तीन ट्वेंटी-20 मैचों की क्रिकेट ऑल-स्टार्स शृंखला के पहले संस्करण का आयोजन 7-14 नवंबर, 2015 के मध्य अमेरिका में किया गया।
  • प्रतियोगिता में शामिल दो टीम सचिन ब्लास्टर्स व वार्न वारियर्स का नेतृत्व क्रमशः सचिन तेंदुलकर व शेनवार्न ने किया।
  • शृंखला के तीसरे व अंतिम मैच में वार्न वारियर्स ने सचिन ब्लास्टर्स को 4 विकेट से पराजित कर क्रिकेट ऑल-स्टार्स शृंखला 3-0 से जीत कर ट्रॉफी अपने नाम किया।
  • शृंखला में सर्वाधिक 153 रन बनाने वाले वार्न वारियर्स टीम के कुमार संगाकारा (श्रीलंका) को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि सचिन ब्लास्टर्स टीम की तरफ से सर्वाधिक 115 रन सचिन तेंदुलकर (भारत) ने बनाया।
  • शृंखला में वार्न वारियर्स टीम के एंड्रयू सायमंड्स (ऑस्ट्रेलिया) ने सर्वाधिक 8 विकेट प्राप्त किया जबकि सचिन ब्लास्टर्स टीम की तरफ से ग्रीम स्वान (इंग्लैंड) ने सर्वाधिक 3 विकेट प्राप्त किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://cricketallstars2015.com/
http://www.cricbuzz.com/cricket-series/2391/cricket-all-stars-series-2015/matches
http://www.cricbuzz.com/cricket-news/75876/jacques-kallis-ricky-ponting-lead-warne-warriors-clean-sweep-in-cricket-all-stars-series
http://www.espncricinfo.com/cricket-all-stars-series-2015-16/content/series/935697.html