फेड कप, 2015

प्रश्न-फेड कप, 2015 का खिताब किसने जीता है?
(a) चेक गणराज्य
(b) बेल्जियम
(c) रूस
(d) ब्रिटेन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • लॉन टेनिस में महिला वर्ग की सबसे प्रतिष्ठित टीम प्रतियोगिता फेड कप (Fed Cup) के 53 वें संस्करण का फाइनल 14-15 नवंबर, 2015 के मध्य प्राग, चेक गणराज्य में सम्पन्न हुआ।
  • फाइनल में चेक गणराज्य ने रूस को 3-2 से पराजित कर इस प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।
  • उल्लेखनीय है कि चेक गणराज्य ने पिछले पाँच वर्षों यह खिताब लगातार दूसरी व कुल चौथी बार (अब तक कुल नौवीं बार) जीता है।
  • चेक गणराज्य की कप्तान पेत्र पाला जबकि रूस की कप्तान अनास्तासिआ मिसकिना थीं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.fedcup.com/en/news/218829.aspx
http://www.bbc.com/sport/tennis/34828032
http://www.fedcup.com/en/rankings/current-rankings.aspx
http://www.fedcup.com/en/teams/team/profile.aspx?id=CZE