क्यू एस स्नातक रोजगारपरक रैंकिंग

QS Graduate Employability Rankings 2019
प्रश्न-क्यू एस स्नातक रोजगार रैंकिंग 2020 में भारतीय संस्थानों में कौन सा संस्थान शीर्ष पर है?
(a) आईआईटी बॉम्बे
(b) आईआईटी मद्रास
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) दिल्ली विश्वविद्यालय
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 19 सितंबर, 2019 को जारी क्यू एस स्नातक रोजगारपरक रैंकिंग 2020 के चार संस्थानों शीर्ष 200 में स्थान प्राप्त किया।
  • आईआईटी बॉम्बे ने भारतीय संस्थानों में 111-120 बैंड रैंकिंग के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
  • आईआईटी दिल्ली ने 151-160 बैंड रैंकिंग के साथ भारतीय संस्थानों में दूसरा तथा आईआईटी मद्रास ने 171-180 बैंड रैंकिंग के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
  • दिल्ली विश्वविद्यालय 191-200 बैंड रैंकिंग के साथ चौथे स्थान पर रहा।
  • इस रैंकिंग में वैश्विक स्तर मैसाचुसेट्स तकनीकी संस्थान (MIT) ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
  • स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय और कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
  • इन संस्थानों के अतिरिक्त शीर्ष 10 स्थानों पर क्रमशः सिडनी विश्वविद्यालय, हॉवर्ड विश्वविद्यालय, सिन्हुआ विश्वविद्यालय, मेलबर्न विश्वविद्यालय, कैंब्रिज विश्वविद्यालय, हांगकांग विश्वविद्यालय और आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय शामिल हैं।
  • क्यू एस स्नातक रोजगारपरक रैंकिंग-2020 विश्व के शीर्ष 500 शिक्षण संस्थाओं को स्थान दिया गया है।
  • रैंकिंग तैयार करने के लिए 758 संस्थाओं पर शोध किया गया।
  • यह रैंकिंग तैयार करने के लिए 5 मानकों नियोक्ता की साख, एलुमिनी आउटकम, नियोक्ता के साथ साझेदारी, नियोक्ता-छात्र संबंध और स्नातक रोजगार दर को आधार बनाया जाता है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.topuniversities.com/university-rankings/employability-rankings/2019

https://indianexpress.com/article/education/qs-graduate-employability-rankings-2020-iit-delhi-iit-bombay-in-worlds-top-200-iitb-ac-in-du-ac-in-6010876/