आयुष्मान भारत

प्रश्न-हाल ही में केंद्र प्रायोजित स्वास्थ्य योजनाओं के लाभ के लिए किस परिवहन नेटवर्क कंपनी के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) ओला
(b) उबेर
(c) रैपिडो
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 20 सितंबर, 2019 को विश्व की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य सेवा योजना आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना (PM-JAY) तथा परिवहन नेटवर्क कंपनी ओला के मध्य समझौता- ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ।
  • यह समझौता केंद्र द्वारा प्रायोजित स्वास्थ्य सेवा योजना के लाभों का विस्तार करने के लिए किया गया।
  • इस समझौता-ज्ञापन पर भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने हस्ताक्षर किया।
  • इस समझौते के तहत दोनों संगठन मिलकर योजना के लिए पात्र ओला ड्राइवर की पहचान कर उन्हें पीएम-जेएवाई (PM-JAY) योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के पहले चरण में दिल्ली एनसीआर में ओला एवं एबीपीएमजेएवाई एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित किया जाएगा।
  • तत्पश्चात शैनेः-शैनेः देश के अन्य शहरों में इसे बड़े पैमाने पर शुरू किया जाएगा।
  • इस समझौते के अनुसार, पात्र ड्राइवर-पार्टनर के साथ-साथ ओला के कर्मचारी भी इस कार्यक्रम का लाभ प्राप्त करेंगे।
  • आयुष्मान भारत योजना
  • 23 सितंबर, 2018 को संपूर्ण भारत में लागू इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल) को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना है।
  • इसके अंतर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का नकदी रहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना है।
  • इस योजना के अंतर्गत 10 करोड़ बीपीएल धारक परिवार (लगभग 50 करोड़ लोग) को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा।
  • आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.olacabs.com/media/in/press/ola-partners-with-ayushman-bharat-to-add-extended-healthcare-benefits-for-driver-partners-and-families