क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2020

प्रश्न-नवंबर, 2019 में जारी ‘क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2020 में किस संस्थान को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) आईआईटी, बॉम्बे
(b) आईआईएमसी, बंगलुरू
(c) नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर
(d) ननयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • नवंबर, 2019 में ‘क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS Asia University Ranking), 2020 जारी की गई।
  • इस रैंकिंग में 550 एशियाई शिक्षा संस्थानों और विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है।
  • रैंकिंग में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • ननयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (NTU), सिंगापुर को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
  • यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस रैंकिंग में भारत के 96 विश्वविद्यालयों को रैंकिंग दी गई है।
  • जिसमें 31 संस्थान शीर्ष 250 में शामिल हैं।
  • इसमें आईआईटी बॉम्बे को 34वां, आईआईटी दिल्ली को 43वां और आईआईटी मद्रास को 50वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • जबकि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बंगलुरू को 51वां, आईआईटी खड़गपुर को 56वां, आईआईटी कानपुर को 65वां, तथा आईआईटी रूड़की को 90वां स्थान प्राप्त हुआ है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.topuniversities.com/university-rankings/asian-university-rankings/2019