फिक्की इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स-2019

FICCI India Sports Awards
प्रश्न-11 दिसंबर, 2019 को प्रदत्त फिक्की इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड-2019 में किसे स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर (पुरुष) पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) विराट कोहली
(b) बजरंग पूनिया
(c) सौरभ चौधरी
(d) सुनील छेत्री
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 11 दिसंबर, 2019 को फिक्की (FICCI) द्वारा फेडरेशन हाउस, नई दिल्ली में 9वीं ग्लोबल स्पोर्ट्स समिट ‘टर्फ 2019’ (TURF, 2019) का आयोजन किया गया।
  • इस समिट के दौरान फिक्की इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड्स, 2019 के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
  • फिक्की द्वारा खिलाड़ियों को यह पुरस्कार खेलों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है।
  • पुरस्कार विजेताओं का चयन सेवानिवृत्त न्यायाधीश मुकुल मुदगल की अध्यक्षता में गठित जूरी द्वारा किया गया।
  • भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और निशानेबाज सौरभ चौधरी को फिक्की इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2019 में क्रमशः महिला और पुरुष ‘स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • अन्य प्रदत्त पुरसकार इस प्रकार रहे-
  • बेस्ट नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन-भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI)
  • पैरा एथलीट ऑफ द ईयर (पुरुष)-संदीप चौधरी (जवेलिन)।
  • पैरा एथलीट ऑफ द ईयर (महिला)-मानसी जोशी (बैडमिंटन)
  • ब्रेकथ्रू स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर-अमित पंघल
  • कोच या स्पोर्ट स्टॉफ ऑफ द ईयर-सत्यनारायण
  • लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (प्रशासक)-गोविंदराज केम्पारेड्डी
  • लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड-पंकज आडवाणी (क्यू खेल)
  • बेस्ट स्टेट प्रोमोटिंग स्पोर्ट्स-ओडिशा
  • बेस्ट स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट-कामेस श्रीनिवासन

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.ficci.in/index.asp

http://www.ficci.in/past-event-page.asp?evid=24498

https://sportstar.thehindu.com/other-sports/fcci-india-sports-awards-kamesh-srinivasan-is-best-sports-scribe/article30279601.ece