जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बागवानी के विकास हेतु प्रधानमंत्री विकास पैकेज के हिस्से में संशोधन

PM’s Development Package for Horticulture in UTs of J&K and Ladakh
प्रश्न-11 दिसंबर, 2019 को आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बागवानी विकास हेतु प्रधानमंत्री विकास पैकेज के हिस्से में संशोधन हेतु मंजूरी प्रदान की गई। इसके लिए संशोधित धनराशि कितनी निर्धारित की गई है?
(a) 800 करोड़ रुपये
(b) 500 करोड़ रुपये
(c) 490 करोड़ रुपये
(d) 460 करोड़ रुपये
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 11 दिसंबर, 2019 को आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बगवानी विकास हेतु प्रधानमंत्री विकास पैकेज के हिस्से में संशोधन हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • अब इस पैकेज को लागू करने की समयावधि 31 मार्च, 2022 कर दी गई है।
  • इसके लिए संशोधित धनराशि 500 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है, जिसमें से 460.33 करोड़ रुपये राशि जम्मू-कश्मीर के लिए और 39.67 करोड़ रुपये की राशि लद्दाख के लिए निर्धारित की गई है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1596683

http://www.uniindia.com/cabinet-nod-to-extension-of-pmdp-for-horticulture-in-uts-of-jammu-kashmir–ladakh/india/news/1818655.html