दिल्ली मेट्रो परियोजना का चौथा चरण

Delhi Metro’s three Priority Corridors of Phase – IV
प्रश्न-11 दिसंबर, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा दिल्ली मेट्रो परियोजना के चौथे चरण के तीन कॉरिडोर हेतु धन उपलब्ध कराने के तरीके में संशोधन हेतु मंजूरी प्रदान की। इस परियोजना की कुल लागत राशि कितनी है?
(a) 21,228.25 करोड़ रुपये
(b) 23,659.68 करोड़ रुपये
(c) 24,948.65 करोड़ रुपये
(d) 26,785.85 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 11 दिसंबर, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा दिल्ली मेट्रो परियोजना के चौथे चरण के तीन कॉरिडोर हेतु धन उपलब्ध कराने के तरीके में संशोधन हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • इन तीन कॉरिडोरों में एयरो सिटी से तुगलकाबाद, आर.के. आश्रम से जनकपुरी पश्चिम और मुकंदपुर से मौजपुर शामिल हैं।
  • केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार भूमि की लागत का 50:50 प्रतिशत भुगतान करेंगी।
  • इस परियोजना की कुल लागत राशि 24,948.65 करोड़ रुपये में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1596683

https://www.financialexpress.com/infrastructure/delhi-metro-phase-4-first-in-india-centre-state-to-share-land-cost-for-metro-project/1791911/