एनएचएआई अवसंरचना निवेश ट्रस्ट गठित करने हेतु अधिकृत

Cabinet authorises NHAI to set up Infrastructure Investment Trust and monetize National Highway projects
प्रश्न-11 दिसंबर, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को अवसंरचना निवेश ट्रस्ट गठित करने हेतु अधिकृत करने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की। इस ट्रस्ट का गठन किसके दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा?
(a) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
(b) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
(c) सेबी
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 11 दिसंबर, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को अवसंरचना निवेश ट्रस्ट गठित करने हेतु अधिकृत करने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस ट्रस्ट का गठन भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा।
  • इससे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण टोल टैक्स वसूली के न्यूनतम (कम-से-कम) एक वर्ष के अच्छे रिकॉर्ड वाले राष्ट्रीय राजमार्गों के मौद्रीकरण में मदद मिलेगी।
  • इससे प्राधिकरण को चयनित राजमार्गों पर टोल वसूली का अधिकार प्रदान किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1596683

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/infrastructure/nhai-gets-cabinet-nod-to-set-up-infrastructure-investment-trust/articleshow/72477541.cms

https://www.business-standard.com/article/news-cm/cabinet-authorises-nhai-to-set-up-infrastructure-investment-trust-and-monetize-national-highway-projects-119121101241_1.htm