क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2019

QS Asia University Rankings 2019

प्रश्न-हाल ही में जारी ‘क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2019’ में किस विश्वविद्यालय को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ?
(a) नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर
(b) यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग
(c) पीकिंग यूनिवर्सिटी
(d) क्योटो यूनिवर्सिटी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 अक्टूबर, 2018 को क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2019 (Q.S. Asia University Rankings 2019) जारी की गई।
  • इस रैंकिंग में एशिया के 500 विश्वविद्यालय शामिल हैं।
  • क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ।
  • यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग को दूसरा, ननयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी तथा शिंघुआ यूनिवर्सिटी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर तथा पेकिंग विश्वविद्यालय पांचवें स्थान पर है।
  • क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2019 में भारत के आठ शिक्षण संस्थानों को एशिया के टॉप 100 विश्वविद्यालयों में स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को 33वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इसके अनुसार आईआईटी दिल्ली को 40वां, आईआईटी मद्रास को 48वां आईआईएससी बंगलुरू को 50वां तथा आईआईटी खड़गपुर को 53वां स्थान प्राप्त हुआ है।

लेखक – रमेश चंद्र

संबंधित लिंक-
https://www.topuniversities.com/university-rankings/asian-university-rankings/2019