10वां परमाणु ऊर्जा सम्मेलन, 2018

10th Nuclear Energy Conclave

प्रश्न-25 अक्टूबर, 2018 को 10वें परमाणु ऊर्जा सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) जयपुर
(b) गांधीनगर
(c) नई दिल्ली
(d) भुवनेश्वर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 अक्टूबर, 2018 को 10वें परमाणु ऊर्जा सम्मेलन (10th Nuclear Energy Conclave) का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)- Nuclear Power : Towards a Clean and Base Load Energy था।
  • इसका आयोजन इंडिया एनर्जी फोरम (IEF) द्वारा किया गया।
  • केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने बताया कि दबाव युक्त भारी जल रिएक्टरों में से एक कर्नाटक राज्य में स्थित कैगा परमाणु विद्युत स्टेशन की एक इकाई ने 895 दिनों तक निर्बाध संचालन का विश्व रिकॉर्ड बनाया।

लेखक – विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक-
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184373