ICGS वरुण : अगली पीढ़ी का प्रशिक्षण पोत

Reliance-Built Coast Guard Training Ship ICGS Varuna Launched

प्रश्न-24 अक्टूबर, 2018 को रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड द्वारा अगली पीढ़ी के किस प्रशिक्षण पोत का जलावतरण संपन्न किया गया?
(a) ICGS विक्रम
(b) ICGS वरुण
(c) ICGS विजया
(d) ICGS वज्र
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 अक्टूबर, 2018 को पीपावाव पत्तन, गुजरात स्थित रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के पोतगाह से एक अत्याधुनिक प्रशिक्षण पोत का जलावतरण संपन्न हुआ।
  • इस पोत का नाम ICGS वरुण है।
  • 3000 टन विस्थापन क्षमता का यह पोत भारतीय तटरक्षक बल के लिए निर्मित अब तक का सबसे बड़ा पोत है।
  • 105 मीटर लंबा यह पोत 10,400 किलोवॉट के दो डीजल इंजनों द्वारा चालित है जो इसे 20 नॉट तक की गति प्रदान कर सकते हैं।
  • इस पोत का मुख्य कार्य कैडेटों को समुद्री प्रशिक्षण प्रदान करना है।
  • यह पोत पूर्णतः रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के डिजाइन ब्यूरो द्वारा डिजाइन किया गया है।
  • यह पोत हथियार प्रणालियों से लैस है एवं देश के समुद्री क्षेत्रों की निगरानी करने में सक्षम है, साथ ही इसे खोज एवं बचाव मिशनों में भी तैनात किया जा सकता है।
  • इस पोत को व्यापक जांच एवं परीक्षणों के उपरांत मई, 2019 में तटरक्षक बल के बेड़े में शामिल किया जाएगा।
  • ज्ञातव्य है कि रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (RNAVAL) भारत की निजी क्षेत्र की पहली कंपनी है जिसे युद्धपोतों के निर्माण हेतु लाइसेंस प्राप्त हुआ है।

लेखक – सौरभ मेहरोत्रा

संबंधित लिंक-
https://www.rnaval.co.in/documents/1365184/1372035/Media_Release_Lauch_of_CGTS_RNAVAL_2018_10_24.pdf