कोच्चि में मेट्रो रेल का शुभारंभ

PM dedicates Kochi Metro to the nation

प्रश्न-कोच्चि मेट्रो रेल से संबंधित निम्नलिखित तथ्यों पर विचार कीजिए?
(i) 17 जून, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि मेट्रो के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित किया।
(ii) कोच्चि मेट्रो रेल लि. भारत सरकार और केरल सरकार का संयुक्त उपक्रम है।
(iii) कोच्चि मेट्रो ‘संचार आधारित ट्रेन नियंत्रण संकेत प्राणाली’ का इस्तेमाल करने वाला देश का पहला मेट्रो होगा।
(iv) कोच्चि मेट्रो रेल लि. भारत सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली उपक्रम है।
निम्न कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं-

(a) (ii) तथा (iv)
(b) (i), (ii) तथा (iii)
(c) (iii) तथा (iv)
(d) (i), (iii) तथा (iv)
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 जून, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि मेट्रो के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित किया।
  • इस अवसर पर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू, केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम, मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन और ‘मैट्रो मैन’ ई. श्रीधरन उपस्थित थे।
  • इसके साथ ही कोच्चि, कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरू, जयपुर, गुरूग्राम (गुडगांव), मुंबई और चेन्नई के बाद देश का 8वां मेट्रो परिचालन करने वाला शहर बना।
  • कोच्चि मेट्रो के कुल 25.612 किमी. के पहले चरण के तहत अलुवा से पलारीवट्टम तक 13.071 किमी. का सफर तय किया जाएगा।
  • इसमें 12 मेट्रो स्टेशन होंगे, जिन्हें केरल की संस्कृति एवं विरासत की विषय वस्तु पर चित्रित किया गया है।
  • कोच्चि मेट्रो रेल लि. भारत सरकार और केरल सरकार का संयुक्त उपक्रम है, जिसमें दोनों की 50-50 प्रतिशत की भागीदारी है।
  • उल्लेखनीय है कि कोच्चि मेट्रो ‘संचार आधारित ट्रेन नियंत्रण संकेत प्रणाली’ (Communication Bases Train Central Signalling System) का इस्तेमाल करने वाला देश का पहला मेट्रो होगा।
  • इसका कुछ हिस्सा सौर ऊर्जा से संचालित होगा।
  • कोच्चि मेट्रो के कोच ‘मेक इन इंडिया’ के तहत बने हैं।
  • कोच्चि मेट्रो देश की पहली सरकारी संस्था है जिसमें पहली बार एक साथ 23 ट्रांसजेंडरों को नौकरी दी गई है।
  • कोच्चि, जिसे अरब सागर की रानी कहा जाता है, एक महत्वपूर्ण मसाला व्यापार केंद्र है।
  • कोच्चि देश का ऐसा पहला शहर है जहां वाटर मेट्रो का भी परिचालन किया जा रहा है।

संबंधित लिंक
https://www.kochimetro.org/wp-content/uploads/dpr.pdf
http://pib.nic.in/mobile/mbHErel.aspx?relid=65546
http://www.ptinews.com/news/8805414_PM-dedicates-Kochi-Metro-to-the-nation.html
http://www.jansatta.com/rajya/kochi-metro-inaugurates-rides-by-pm-narendra-modi-kerala-pinarayi-vijayan-v-naidu-e-sreedharan-present/351519/