बंजर एवं सूखे से मुकाबला हेतु विश्व दिवस

World Day to Combat Desertification and Drought

प्रश्न-‘बंजर एवं सूखे से मुकाबला हेतु विश्व दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 16 जून
(b) 15 जून
(c) 18 जून
(d) 17 जून
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 17 जून, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘बंजर एवं सूखे से मुकाबला हेतु विश्व दिवस’ (World Day to Combat Desertification and Drought) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इसका मुख्य विषय (Theme)-हमारी जमीन। हमारा घर। हमारा भविष्य। (Our Land. Our Home. Our Future) है।
  • संपूर्ण विश्व में 250 मिलियन से अधिक लोग भूमि के बंजर होने से प्रभावित हैं।
  • इस दिवस को बंजर एवं सूखे से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 1995 से (दिसंबर, 1994 से घोषित) प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/desertificationday/
http://www.unccd.int/en/programmes/Event-and-campaigns/WDCD/Pages/default.aspx
https://unric.org/en/latest-un-buzz/30595-our-land-our-crops-our-food
http://www.un.org/apps/news/story.asp?NewsID=57002#.WUkOTJJ97IU