सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने के अंतिम प्रस्ताव का अनुमोदन

Final raising of Sardar Sarovar Dam cleared by Narmada Control Authority

प्रश्न-हाल ही में नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण (NCA) ने सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया। यह बांध किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 जून, 2017 को नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण (NCA) ने गुजरात स्थित सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने के प्रस्ताव का अनुमोन किया।
  • जिसके अनुसार बांध के प्रवेश द्वारों की ऊंचाई घटाते हेतु और जलाशय में पानी डाल कर इसे पूर्ण जलाशय स्तर यानि 138.68 मीटर ईएल तक ऊंचा उठाया जाएगा।
  • गौरतलब है कि पिछली बार 12 जून, 2014 को सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने को मंजूरी दी गई थी।
  • जिसमें प्रथम चरण के दौरान खंभों के निर्माण, ओवरहेड ब्रिज और प्रवेश द्वारों की संस्थापना की अनुमति दी गई थी।
  • ज्ञातव्य है कि सरदार सरोवर परियोजना सिंचाई, विद्युत एवं पेयजल के लाभों हेतु एक बहुउद्देशीय परियोजना है।
  • जो चार राज्यों क्रमशः गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं राजस्थान द्वारा संयुक्त उपक्रम के रूप में क्रियान्वित की जा रही है।
  • इस परियोजना के अंतर्गत गुजरात में नर्मदा नदी पर 1,210 मीटर लंबा एवं 163 मीटर ऊंचा कन्करीट गुरुत्व बांध का निर्माण किया जा रहा है।
  • इस परियोजना की शुरुआत वर्ष 1987 में हुई थी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=165720
http://www.business-standard.com/article/government-press-release/final-raising-of-sardar-sarovar-dam-cleared-by-narmada-control-authority-117061700551_1.html
http://www.ptinews.com/news/8806430_NCA-clears-final-raising-of-Sardar-Sarovar-Dam.html