कैबिनेट ने एनबीसीसी में विनिवेश को मंजूरी दी

Cabinet approves 15% disinvestment in NBCC

प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति ने राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लि. (NBCC) में कितने प्रतिशत विनिवेश को मंजूरी दी है?
(a) 10 प्रतिशत
(b) 15 प्रतिशत
(c) 7 प्रतिशत
(d) 5 प्रतिशत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 जुलाई, 2016 को आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति (CCEA) ने राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लि. (NBCC) में सरकार के हिस्से को बेचने की औपचारिक मंजूरी दी।
  • एनबीसीसी में सरकार की 90 प्रतिशत हिस्सेदारी है जिसमें से सरकार 15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी।
  • इसके परिणामस्वरूप सरकार को 1706 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त होने का अनुमान है।
  • उल्लेखनीय है कि एनबीसीसी का गठन शहरी विकास मंत्रालय के प्रशासकीय नियंत्रण के अधीन 5 नवंबर, 1960 को हुआ था।
  • इस कंपनी का उद्देश्य निर्माण इंजीनियरिंग और परियोजना प्रबंधन, सलाहकार सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी बनना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=147028
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=52970
http://www.thehindubusinessline.com/markets/cabinet-approves-stake-sale-in-nbcc-india/article8844268.ece