विश्व युवा कौशल दिवस

World Youth Skills Day 2016

प्रश्न-‘विश्व युवा कौशल दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 16 जुलाई
(b) 14 जुलाई
(c) 18 जुलाई
(d) 15 जुलाई
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 15 जुलाई, 2016 को संपूर्ण विश्व में द्वितीय ‘विश्व युवा कौशल दिवस’ (World Youth Skills Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2016 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)- ‘युवा रोजगार में सुधार करने के लिए कौशल विकास’ (Skills Development to improve Youth Employment) था।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने युवाओं के कौशल विकास में निवेश के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 15 जुलाई को प्रतिवर्ष विश्व युवा कौशल दिवस मानने का फैसला किया।
  • इस दिवस का उद्देश्य वर्ष 2030 के आगामी सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) हेतु रोजगार के लिए शिक्षा और कौशल पर दो लक्ष्यों का प्रस्ताव है-
  • लक्ष्य 4-समावेशी और समान गुणवत्ता की शिक्षा सुनिश्चित करने और सभी के लिए आजीवन सीखने के अवसर को बढ़ावा देना।
  • लक्ष्य 8-सभी के लिए निरंतर, समावेशी और सतत आर्थिक विकास, पूर्ण और उत्पादक रोजगार और अच्छे काम को बढ़ावा देना।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/en/events/youthskillsday/
https://sustainabledevelopment.un.org/content/documents/21252030%20Agenda%20for%20Sustainable%20Development%20web.pdf